युवक ने स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर परिजनों से मांगी लाखों की फिरौती

युवक ने स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर परिजनों से मांगी लाखों की फिरौती

महासमुंद। स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर परिजनों से फिरौती मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम मुचबहाल निवासी मनोज सोनवानी ने थाना देवभोग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था जो उसकी बहन को गोहरापदर कॉलेज छोड़कर काम से जा रहा हूं कहकर निकल गया और देर रात तक घर वापस नही आया. जिस पर पता तलाश उनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में गुम इंसान कमांक 38/2022 दर्ज किया गया था। जॉच के दौरान मनोज सोनवानी द्वारा थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुडाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है. जिसकी रिपोर्ट थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 364ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया जिनसे पुछताछ दौरान स्वयं का अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रूपये फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.