नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी मरीज की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मिले चोट के 23 निशान

हत्या का मामला दर्ज

नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी मरीज की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मिले चोट के 23 निशान

सोनीपत (हरियाणा)। खरखौदा में सोनीपत मार्ग पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की मौत गिरने से नहीं हुई थी। उसे बुरी तरह पीटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के 23 निशान मिलने के बाद अब उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शिकायत दी है। पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।करनाल के पुंडरी निवासी रामपाल को चार मई की सुबह खरखौदा सीएचसी में लाया गया था जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई जयपाल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसमें रामपाल के शरीर पर चोट के 23 निशान पाए गए हैं। जिसके बाद मृतक की पत्नी रेणु ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। उसका आरोप है कि उन्होंने अपने पति रामपाल को 30 अप्रैल को ही नशा मुक्ति में भर्ती कराया था। जहां पर उनके साथ बुरी तरह पिटाई की गई। उसका देवर व बेटा जब उसके पति से मिलने आए तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया। उनसे 50 हजार रुपये की मांग की गई। नहीं देने पर उसके पति के साथ कोई अनहोनी होने की धमकी दी गई थी। उसके पति ने उन्हें 2900 रुपये भी दिए थे। अन्य पैसे जल्द देने को कहा था। उसके बाद भी उसके पति पर हमला किया गया। जिस पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।