लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 मोबाइल समेत एक्टिवा जब्त, सुबह टहलने वाले और बुजुर्गों को बनाया जाता था निशाना
भिलाई। लूट के गिरोह को पकडऩे में सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों ने दुर्ग एवं भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट के कई वारदातों को अंजाम दिया है। सुबह टहलने वालों के सोने के चैन एवं मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। महिलाएं एवं बुजुर्गो को टारगेट बनाया जाता था। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और एक एक्टिवा वाहन जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एस सचिन उर्फ जहर पिता एस शिव कुमार उम्र 23 साल निवासी शेरे पंजाब ढाबा के सामने सिलतरा रायपुर, हाल- जवाहर नगर आईएचएसडीपी कालोनी के पास वैशाली नगर भिलाई तथा आदित्य यादव उर्फ डंपी पिता सुरेन्द्र नाथ यादव निवासी क्वा. 37/बी संग्राम चौक केम्प-1 वैशाली नगर भिलाई शामिल हैं।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसर विगत कुछ महिने से आने-जाने वाले एवं सुबह टहलने वाले महिला, बुजुर्गो के साथ लूट की घटना सामने आ रही थी। लूटेरों द्वारा राह चलते लोगों को फोन से बात करते हुए जाते देख उनको टारगेट कर उनका मोबाईल लूट लेना तथा महिला एवं बुजुर्गो का सोने का चैन लूट कर भाग जाया करते थे।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर सुपेला पुलिस द्वारा सतत निगरानी रख कर कुछ स्थानो को चिन्हांकित कर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात की गई थी। इसी दौरान मुखबीर सूचना व हुलिया के आधार पर संदेही एस. सचिन उर्फ जहर एवं आदित्य यादव उर्फ डंपी को पूछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस के पूछताछ पर ज्यादा देर टिक नहीं पाये और अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताये कि थाना सुपेला, स्मृति नगर, वैशाली नगर, मोहन नगर, भिलाई भट्टी आदि स्थानों से मोबाईल छिन्ताई करना स्वीकार किये। आरोपीगणों के कब्जे से छिन्तई के 20 नग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा वाहन को सुपेला पुलिस ने जब्ज किया गया है। आरोपी से पूछने पर यह भी बताये कि ये लोग महिला एवं बुजुर्गो को ज्यादातर टारगेट कर उनसे छिन्ताई किया करते थे। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक सतीश साहू, सउनि राजेन्द्र देशमुख(स्मृति नगर) प्र.आर. संतोष शर्मा, प्रकाश तिवारी, आर. आवेश सिद्धीकी, नितेश पाण्डेय, विरेन्द्र यादव, दुर्गेश सिंह वैशाली नगर, भीम यादव, नियाज खान, आशीष, शैलेष यादव, जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी, विवेक सिंह, उपेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।