ASI हत्याकांड में 12 संदेही हिरासत में

ASI हत्याकांड में 12 संदेही हिरासत में

कोरबा। बांगाे थाना के समीप पुलिस बैरक में हुए एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या के मामले में 36 घंटे बाद भी ठाेस सुराग नहीं मिला है। दूसरी ओर मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। एएसआई हत्याकांड के प्रारंभिक जांच-पड़ताल के साथ ही समीपस्थ बाबा पारा पुलिस के रडाॅर में है, जहां से पहले दिन 5 संदेही और दूसरे दिन शनिवार काे 7 संदेही काे पूछताछ के लिए उठाया गया। उनके अलावा आसपास क्षेत्र से अन्य संदेहियाें काे पकड़ा गया। सूत्राें के मुताबिक अब तक के पूछताछ में काेई खास जानकारी नहीं मिली है। दूसरी ओर बाबा पारा में निगरानी रखने के साथ ही वहां के लाेगाें काे मामले की विवेचना तक गांव छाेड़कर बाहर जाने की मनाही की गई है। बताया जाता है कि हाेली के पूर्व बिना अनुमति बाजा बजाने की सूचना पर बाबा पारा से एएसआई परिहार बाजा उठाकर थाना से आए थे, जहां उनके साथ झड़प भी हुई थी, इसलिए पुलिस उक्त घटना के आधार पर बाबा पारा के लाेगाें काे संदेही मान रही है। मामले में अंदर घुसकर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बांगाे थाना में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन पास बने पुलिस बैरक में नहीं। ना ही आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी लगा है, जिससे पुलिस की जांच-पड़ताल में मदद मिलती, इसलिए अब पुलिस जांच-पड़ताल में टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। संदेहियाें से कड़ाई के साथ ही मनाेवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है।