लोहे की रॉड से ठेकेदार पर वार कर जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। ठेकेदार की हत्या करने वाले आरोपी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी लक्ष्मी नारायण देवांगन ने थाना टिकरापारा मेें रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह छत्तीसगढ नगर रायपुर में रहता है। प्रार्थी आपने साथी रमेश मुरमे के साथ मिलकर पार्टनरशिप में पेटी ठेका लेकर रोड बनाने का काम करते है। 8 फ़रवरी को रात्रि करिबन 09.00 बजे प्रार्थी तथा रमेश मुरमे दोपहिया वाहन सी जी 04 एम जी 2923 में सवार होकर हरिभूमि प्रेस के बाजू सूमित काम्लेक्स में काम चल रहा था वहां लेबरों को भुगतान करने गये थे, कि इसी दौरान रोमन लाल कन्नौजे नामक श्रमिक द्वारा रमेश मुरमे से तु मेरा खाना खर्ची नही देता हे बोलते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के पाईप से रमेश मुरमें के सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण के आरोपी रोमन लाल कन्नोजे की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को घटना के 01 घंटे के भीतर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- रोमन लाल कन्नौजे पिता हरवंश लाल कन्नौजे उम्र 44 साल निवासी बलोदी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार हाल सुमित काॅम्पलेक्स थाना टिकरापारा रायपुर।