बिलासपुर जेल में बंद कैदी ने नवीन जिंदल को दी जाने से मारने की धमकी, 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांगा फिरौती

बिलासपुर जेल में बंद कैदी ने नवीन जिंदल को दी जाने से मारने की धमकी, 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांगा फिरौती

रायपुर। जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई हैं। जानकारी के अनुसार नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी देने वाला यह पत्र रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट को भेजा गया हैं। धमकी देने वाले शख्स ने इसके एवज में फिरौती की भी मांग की हैं। आरोपी ने बतौर फिरौती 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की हैं। बताया जा रहा हैं की पुलिस ने उस धमकी भरे खत को जब्त कर जांचशुरु कर दी हैं। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया हैं की यह खत बिलासपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने लिखी हैं। जेल में बंद इस कैदी की पहचान कैदी क्रमांक 4563-17 के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने पत्र के आधार पर कोटा रोड थाने में आरोपी के खिलाफ 304, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। यह रिपोर्ट जिंदल स्टील प्लांट के महाप्रबंधक सुधीर राय की तरफ से लिखाई गईं। इस खत के सामने आने के बाद रायगढ़ पुलिस हरकत में आ गईं हैं। पुलिस अब जल्द ही आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। बता दे की जेएसपीएल के अध्यक्ष नवीन जिंदल 14 वीं और 15 वीं लोकसभा में कुरुक्षेत्र, हरियाणा से लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रहे हैं।