हाईवा ने मासूम को कुचला-मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदी गांव में रेत से भरे हाईवा ने आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा 4 वर्षीय मासूम छात्र लिकेश कुमार साहू को कुचल दिया। मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है।
धमतरी में आज तेज रफ्तार रेत से भरी हाइवा ने 4 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चा सड़क पर गिरा तो हाइवा उसे कुचलती हुई निकल गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने जाम लगा दिया। बताया गया कि आमदी निवासी संतोष साहू का 4 साल का बेटा लिकेश शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था। इस दौरान आमदी चौक के पास सड़क पार करते समय रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया। हाइवा के कुचलने से बच्चे के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसका सिर, पैर-हाथ सब धड़ से अलग होकर सड़क पर बिखर गया वहीं चालक हाइवा छोड़ भाग गया। घटना की सूचना पर मौके पर अर्जुनी थाना पुलिस पहुंच मामले को सुलझाने की प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। 25 हजार रुपए की सहायता राशि परिजनों को दी गई, इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और जाम खुल सका। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।