अवैध हुक्का पॉट बेचने वाले चार पान दुकान संचालक गिरफ्तार

अवैध हुक्का पॉट बेचने वाले चार पान दुकान संचालक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करते 4 पान सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। मामलें में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार तथा रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ के तहत् रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को चोरी छिपे हुक्का पिलाने वालों सहित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वालों की पतासाजी कर इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। Also Read - नक्सली बनकर वसूली करते पकड़ा गया युवक, कब्जे से भारी मात्रा में कैश जब्त इसी क्रम में दिनांक 24.07.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत कुछ पान दुकानों में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना सिविल लाईन तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की 04 अलग-अलग संयुक्त टीमों द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत एस.आर.पी. चौक एवं भगत सिंह चौक स्थित रॉयल पान पैलेस, कान्हा पान पैलेस एवं जयदेव पान पैलेस तथा न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित पान पंचायत में पुलिस टीमों द्वारा अपना पाईंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया, टेस्ट पर्चेस के दौरान पान दुकानों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री करना पाया गया। Also Read - बुलडोजर कार्रवाई, सड़क किनारे से सटे दुकानों को हटाया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रॉयल पान पैलेस के संचालक अमन लुधानी, कान्हा पान पैलेस के संचालक कान्हा स्वाई, जयदेव पान पैलेस के संचालक नीरज प्रधान तथा पान पंचायत के संचालक मुकेश गागवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पान दुकानों में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों को रखना/बिक्री करना बताया गया, जिस पर उक्त चारों पान सेंटरों में रेड कार्यवाही करने पर हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियांे का भण्डारण होना पाया गया। जिस पर उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर, तम्बाकू पैकेट, सिगरेट एवं इलेक्ट्रानिक सिगरेट जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी अमन लुधानी, कान्हा स्वाई एवं नीरज प्रधान के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 366/23, 367/23 एवं 368/23 तथा आरोपी मुकेश गागवानी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 257/23 धारा 4(क), 21(क) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनयम 2003 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।