खंजर लहरा कर लोगों में दहशत फैलाने वाले बदमाश मुकीमुद्दीन को सुपेला पुलिस ने पकड़ा
भिलाई। धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी द्वारा आम लोगों को खंजर लहराकर दहशत चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से एक धारदार चाकू जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 11.07.2023 के रात्रि 9-10 बजे करीबन सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिजली आफिस के पास फरीद नगर सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।दिनांक 11.07.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति फरीद नगर बिजली आफिस के पास धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी मुकीमुद्दीन निवासी निजामी चैक सुपेला द्वारा अपने हाथ में एक धारदार हथियार चाकू लहराते हुए लोगो को धमकाते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी मुकीमुद्दीन को दिनांक 12.07.2023 को ही विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है जो थाना सुपेला क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि राजेश सिंह, आर. विशाल सिंह, कपिल चैधरी, रवि कुमार, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह, जुनैद सिद्धीकी एवं उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम - मुकीमुद्दीन उर्फ मुकीम पिता हकीमुद्दीन उम्र 36 साल निवासी निजामी चौक भिलाई जिला दुर्ग।