एनटीपीसी लारा में कार्यरत इंजीनियर की पुल से गिरने पर मौत

एनटीपीसी लारा में कार्यरत इंजीनियर की पुल से गिरने पर मौत

रायगढ़। एनटीपीसी लारा में कार्यरत इंजीनियर की पुल से गिरने पर मौत हो गई। इंजीनियर अपने दोस्तों के साथ अपने एक अन्य दोस्त की बरात में शामिल होने जा रहा था। वह तेज गति से वाहन चलाते हुए दोस्तों से आगे निकल गया और रास्ते में पुल से गिर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इंजीनियर की लाश दूसरे दिन तिलगा लोइंग रोड पर मिली। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। अजय कुमार लहरे (35) मूलत: कोरबा का रहने वाला था। वह रायगढ़ के एनटीपीसी लारा में इंपेक्शन असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसके दोस्त की बनोरा में शादी समारोह था । बरात में शामिल होने अजय कुमार प्लांट में कार्यरत अन्य दोस्तों के साथ रात को चक्रधर नगर चौक रवाना हुए।

अजय कुमार अपनी बाइक में अकेला था जबकि उसके दोस्त अलग-अलग वाहन में थे। अजय अपनी बाइक को तेजी से चलाते हुए अपने दूसरे दोस्तों से आगे निकल गया और लोईंग के पास बाइक सहित पुल से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सभी दोस्त शादी को लेकर काफी खुश थे। पंडरीपानी पार कर लोईंग मार्ग में पहुंचने पर उन्हें अहसास हुआ कि अजय काफी समय से नहीं दिखा। ऐसे में उन्होंने अजय को मोबाइल पर काल किया लेकिन अजय ने काल रिसिव नहीं किया। दोस्त अजय को रातभर खोजते रहे। सुबह आसपास गांव के ग्रामीण पुल के पास पहुंचे और अजय का शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसी बीच अजय के दोस्तों को पुल के नीचे एक युवक की लाश मिलने की जानकारी मिली। मौके पर जाकर देखने पर अजय कुमार का हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम विवेचना की जा रही है।