मणिपुर में हिंसा के बाद जरूरी सामानों के दाम आसमान पर, पेट्रोल 200 रु, एटीएम खाली
नई दिल्ली. मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच पिछले एक महीने से जारी हिंसा का खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे नंबर 2 के ब्लॉक होने के कारण इंफाल घाटी में रोजमर्रा के सामानों की भारी किल्लत हो गई है और उनकी कीमतें आसमान पर पहुंच गईं है. दोनों पक्षों की इस लड़ाई में राज्य का हर शख्स पिस रहा है. बैंकों के बंद होने के कारण एटीएम में कैश खत्म हो गया है. ऐसे हालात में जीवन गुजार रहे लोगों के कष्टों का केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है, जहां पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया है और ब्लैक मार्केट में पेट्रोल 200 रुपये लीटर बिक रहा है.