क्लास रूम में पिस्टल और पेट्रोल बम लेकर तांडव मचा रहे आरोपी को डीएसपी ने पत्रकार बनकर दबोचा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की एक स्कूल में एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल और पेट्रोल बम लेकर एक क्लास रूम में दाखिल हो गया। इस दौरान क्लास रूम में कई छोटे-छोटे बच्चे अध्ययनरत थे। स्कूल में मौजूद शिक्षकों तथा छात्रों को मारने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची डीएसपी ने पत्रकार बनकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की मुचिया चंद्रमोहन हाई स्कूल में एक युवक हाथ में बंदूक और पेट्रोल बम लेकर कक्षा सातवीं के रूम में प्रवेश कर दरवाजा बंद कर दिया। आरोपी बता रहा था कि उसकी पत्नी और बच्चा साल भर से लापता लापता है। पुलिस से शिकायत के बाद भी उसे ढूंढा नहीं जा सका।इस कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने पूरे स्कूल को चारों ओर से घेर रखा था। आरोपी कक्षा सातवीं के बच्चों को बंधक बनाकर रखा था। सूचना मिलते ही डीएसपी Azharuddin Khan ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए पत्रकार बंद कर आरोपी से बात करने पहुंचा। डीएसपी अजहरुद्दीन खान ने आरोपी को अपने बातों में उलझा कर पकड़ लिया। इस प्रकार डीएसपी के सूझबूझ से बच्चों की जान बचाई जा सकी।