डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर भिलाई-3 कॉलेज में एस आर हाँस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर भिलाई-3 कॉलेज में एस आर हाँस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

दुर्ग :- डॉ.खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 22.02.2023 को डॉ. खूबचंद बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई - 3 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं व स्टाफ हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई शिविर में नेत्र परीक्षण, सामान्य परीक्षण बल्ड प्रेशर शुगर सहित अन्य कई जांच भी किया गया। शिविर मे महाविद्यालय की छात्राओ का परीक्षण डां स्वेता रानी प्रसाद ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.खूबचंद बघेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री संजय तिवारी थे उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढ महतारी के लाल है । वे एक महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे l साथ ही महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.रीना मजूमदार ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को डॉ खूबचंद बघेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. दीप्ति बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। बताया कि डॉ खूबचंद बघले जी ने समाज सुधार हेतु कई नाटको की रचना की।

रेड क्रॉस सोसाइटी समिति की प्रभारी एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शीला विजय ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रमो के द्वारा युवा पीढी को हमारे महापुरुषों के महान व्यक्तित्व की जानकारी मिलती है। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर में 250 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री असित यादव, श्री शीतल यादव, श्री राज कुमार, एवं श्री पंकज टंडन उपस्थित थे। 

एस.आर.हॉस्पिटल के डॉ छाया भारती द्वारा स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाँ छाया भारती (रेटीना सर्जन ) डाँ स्वेता रानी प्रसाद ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) डॉ नीलम चन्द्राकर डॉ शिव पटेल चन्दसेन राठौर  प्रेम चन्द्राकर श्रीमती सिरीन संत श्रीमती सीमा शर्मा रेखा पारकर ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उमा आडील द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।