150 बोरी अवैध धान ट्रक सहित जब्त, चालक हिरासत में

150 बोरी अवैध धान ट्रक सहित जब्त, चालक हिरासत में

जशपुर। अवैध धान से लदे हुए एक ट्रक को प्रशासन ने जब्त किया है। घटना जिले के कुनकुरी तहसील की है। वहीं ट्रक चालक महावीर राम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

तहसीलदार मुखदेव यादव ने बताया कि कुनकुरी के पंडरीपानी गांव में एक संदिग्ध ट्रक से धान उतारे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंडरीपानी में दबिश दी गई। इस समय ट्रक में 150 बोरा धान लोड था। ट्रक चालक से धान के संबंध में पूछताछ किए जाने और धान परिवहन संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

इस पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 6229 को धान सहित जब्त कर कुनकुरी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जब्त धान किसका है और कहां से इसे लाया गया था इसकी पतासाजी की जा रही है।

ज्ञात हो कि जशपुर सहित छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जानी है। इसके लिए जिले में 42 मंडी और उप मंडी स्थापित किया गया है। विपणन वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 49232 किसानों का पंजीकरण किया गया है। इस वर्ष धान के पंजीकृत रकबे में नौ प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई है।