तेज बहाव के चलते नाले में बह गया किशोर, 6 घंटे से तलाश जारी
बलौदाबाजार। खोरसी नाले के तेज बहाव में बलौदाबाजार घूमने आया युवक नहाते समय बह गया. सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची है. युवक की खोजबीन जारी है. 6 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश से अपने परिचित के साथ कुलदीप प्रजापति उम्र 17 वर्ष बलौदाबाजार घूमने आया था. इस दौरान नहाते समय खोरसी नाला में निर्माणाधीन एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में बह गया।