जिस गांव में खुला आत्मानंद स्कूल, वहां के बच्चों का भर्ती नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग
दुर्ग। दुर्ग जिले के निकुम के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। यह आक्रोश इसलिए क्यूंकि जिस गांव में स्कूल खुला है वहां के बच्चों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता नहीं दी गई। ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने जांच और कार्रवाई की मांग राज्य शिक्षा मंत्री, कलेक्टर सहित दुर्ग ग्रामीण विधायक से की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की यहां शासकीय माध्यमिक शाला निकुम आत्मानंद स्कूल में सेटिंग पद्धति से बच्चों को भर्ती दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में गांव के बच्चों को प्राथमिकता देने के बजाय दूर-दूर क्षेत्र के बच्चों को शामिल किया गया है। लॉटरी निकालने के समय पालकों और पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। बंद कमरे में सारा खेल हुआ है। शिकायत करने वालों में पंच भागवत राम पटेल ग्राम पंचायत निकुम, उपसरपंच मनीष कुमार बेलचंदन, पंचराम धनकर, पीताम्बर यादव, संतराम निर्मलकर, चंद्र प्रकाश साहू, मोरध्वज बेलचंदन, वीर सिंह साहू, प्रमोद चौधरी मौजूद थे।