अमेजन शापिंग से रुपए रिफंड के बहाने 93 हजार का फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही रुपए पार 

अमेजन शापिंग से रुपए रिफंड के बहाने 93 हजार का फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही रुपए पार 

दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र से बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है जहां अमेजन शापिंग से रुपए रिफंड के बहाने फ्रॉड ने प्रार्थी के बैंक खाते से करीब 93 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह  उम्र 47 साल पिता गजन सिंह निवासी अंजोरा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अमेजन शापिंग मे पर्दा का आर्डर किया था।आर्डर प्राप्त करने पश्चात परदा खोलकर देखा तो पर्दा पसंद नही आया तब मैने अमेजन शापिंग को परदा रिर्टन कर दिया। दिनांक 25/04/2024 को दिन करीब 10.30 बजे एक अनजान मोबाईल नंबर का धारक पर्दे का पैसा वापस हुआ है कि नहीं पूछने पर प्रार्थी ने पैसा वापस नही मिलना बताया। उक्त मोबाईल धारक ने एक लिंक भेजा जिसमे क्लीक किया तो प्रार्थी के दो SBI खाते से कुल 04 बार मे 92,992 रुपए पार हो गया।