जरा गौर से सुने, गृह मंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर डालें - डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालें...लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर करें।"

उन्होंने कहा कि "भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार हैं. उनके साथ बहुत सारे मुद्दे जुड़े हुए हैं. उनके शासनकाल में पूरे छत्तीसगढ़ की स्थिति बदल गई थी. उन्होंने खुद ही अपने घोषणापत्र की घोषणाओं की धज्जियां उड़ा दीं. इससे साफ है कि कैसे घोटाले हुए." ...इसलिए, जब वह लोगों के बीच जाते हैं तो ऐसे सभी मुद्दे सामने आते हैं।'

राजनांदगांव और कांकेर के नक्सल प्रभावित इलाकों के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं, ''70% मतदान दर्ज किया जाएगा. पीएम मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय की सरकार पर वोट पड़ेंगे...लोग भूपेश बघेल और उनके खिलाफ वोट करेंगे कर्म। उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में गलतियां कीं...उन्होंने हवाई हमले के बाद सवाल उठाए थे और जवानों की वीरता पर सवाल उठाए थे...वे भारत को कमजोर करना चाहते हैं और इसे एक नरम राज्य बनाना चाहते हैं।"