सरपंच की हत्या कर तीन साल से था फरार, अब आया पुलिस के पकड़ में

सरपंच की हत्या कर तीन साल से था फरार, अब आया पुलिस के पकड़ में

सक्ती। सरपंच की हत्या कर तीन साल से फरार आरोपी को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है। 2021 में अतिक्रमण हटाये जाने से नाराज बदमाशों ने मिलकर सरपंच द्वारका प्रसाद की हत्या कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक,13 दिसंबर 2021 को ग्राम छोटे रावली में शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने के दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा से आरोपी रामकिशन बोर्रा सहित 10 लोगों का विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने निर्ममता पूर्वक सरपंच की हत्या कर दी थी। घटना पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 385/ 2021 धारा 147, 148, 149, 506, 302, 186, 188, 332, 427 भादवि दर्ज की गई थी।

साथ ही आरोपी गण रामकिशन उर्फ बोरा मधुकर, अमृत मधुकर, पलटन काटले, बडगा उर्फ राजकुमार मधुकर, फूलचंद मधुकर, लक्ष्मी मधुकर, संजय मधुकर, लोकनाथ काटले,छत राम काटले, गंगाराम मधुकर और गणेश मधुकर सभी निवासी ग्राम छोटे रबेली के विरुद्ध अपराध पंजी विवेचना में लिया गया था। इस दौरान लोकनाथ काटले, छत राम काटले, गंगाराम मधुकर और गणेश मधुकर घटना के बाद फरार थे। थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के द्वारा थाने के चार्ज लेने के उपरांत फरार आरोपी गंगा राम मधुकर और गणेश मधुकर को 18 दिसंबर 23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन छत राम काठले और लोकनाथ काठले फरार थे, जिनके विरुद्ध फरारी में अभियोग पत्र न्यायालय प्रस्तुत किया गया था।