बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर फरार घोषित, 3 के खिलाफ कुर्की का आदेश
2019 के धोखाधड़ी के मामले मेमोरदाबाद की सेशन कोर्ट की तरफ से कुर्की के आदेश जारी किए गए
मुरादाबाद. फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कंपनी मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को मुरादाबाद की सेशन कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की के आदेश दिए हैं.इस मामले में बार-बार तलब किए जाने के बाद भी तीनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए.
मामला 2019 के एक धोखाधड़ी केस जुड़ा है. इस मामले में मुरादाबाद के इवेंट कंपनी के संचालक प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा की कंपनी के खिलाफ कटघर थाने में केस दर्ज करवाया था. इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से 28 फ़रवरी तक स्टे मिला हुआ है।
जानकारी के अनुसार 2019 में एक प्रोग्राम के लिए इवेंट कंपनी के संचालक प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर मालविका पंजाबी से संपर्क किया था. जिसके बाद धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया ने प्रमोद शर्मा से डील पक्की की. तय डील के मुताबिक पैमेंट भी कर दिया गया, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा उस प्रोग्राम में नहीं पहुंची. जिसके बाद 22 फ़रवरी 2019 को प्रमोद शर्मा की तरफ से धोखाधड़ी का केस कटघर थाने में दर्ज करवाया गया.