पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से 7 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

7 people died, more than 60 injured due to massive explosion in Harda firecracker factory

पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से 7 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है. कई फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. अफरा-तफरी के बीच दीवारों में दरारें आ गई हैं.

अस्पताल में भी भगदड़ का मौहाल बना हुआ है. दूसरी ओर, हरदा में हुई इस घटना का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में आपात बैठक बुला ली. मुख्यमंत्री यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में अचानक आज सुबह ब्लास्ट हुआ है. भीषण आग लगी हुई है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.