ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल खत्म, चर्चा के बाद वापस लौटे   

ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल खत्म, चर्चा के बाद वापस लौटे   

नई दिल्ली. हिन एंड रन कानून के विरोध में दो दिन से चल जारी हड़ताल खत्म हो गया है. बता दें कि इसके विरोध में देश भर में ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया. एआईएमटीसी की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा कि हमने ट्रक ड्राइवर्स की चिंताओं से सरकार को अवगत करा दिया है. यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है. हम आप ड्राइवरों से अपील करते हैं कि आप अपने वाहनों पर वापस जाएं और बिना किसी डर के गाड़ी चलाना शुरू करें.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला कहते हैं, ''हमने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की, सरकार कहना चाहती है कि नया नियम अभी लागू नहीं किया गया है, हम सभी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे।''