धारदार हथियार से आतंक फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भिलाई। थाना जामुल पुलिस ने धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू एवं स्टील का चापड़ पुलिस ने जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 27.07.2025 को रात्रि लगभग 8 बजे एक व्यक्ति बोगदा पुलिया जामुल के पास धारदार हथियार बटनदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने एवं रात्रि लगभग 10 बजे एक व्यक्ति बोगदा पुलिया के आगे जामुल के पास धारदार हथियार स्टील का चापड़ लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर तत्काल जामुल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सागर जायसवाल निवासी छावनी एवं आदित्य यादव उर्फ डम्पी निवासी संग्राम चैक छावनी का रहने वाला बताए। आरोपी सागर जायसवाल के कब्जे से एक लोहे का धारदार बटन चाकू एवं आदित्य यादव के कब्जे से स्टील का धारदार चापड़ विधिवत जप्त किया गया । आरोपी सागर जायसवाल निवासी छावनी को थाना जामुल के अप. क्र. 632/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी आदित्य यादव उर्फ डम्पी निवासी संग्राम चैक छावनी को अप. क्र. 633/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1-सागर जायसवाल उम्र 26 साल कसाई मोहल्ला छावनी जिला-दुर्ग
2- आदित्य यादव उर्फ डम्पी उम्र 22 साल निवासी संग्राम चैक के पास छावनी