श्रीनगर के जंगलों में भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले का आतंकी ढेर

श्रीनगर। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक पर करारा प्रहार किया है। श्रीनगर के लिडवास इलाके के दाचीगाम जंगलों में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस संयुक्त ऑपरेशन को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों का संबंध The Resistance Front (TRF) से है – वहीं संगठन जो हालिया पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, जिसमें 26 निर्दोश लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन से TRF की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है और आने वाले दिनों में घाटी में अमन-शांति बनाए रखने में यह एक निर्णायक कार्रवाई साबित हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मुख्य आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ भी मारा गया है। आतंकी सुलेमान पाकिस्तान मूल का था और उसे कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा था। इसकी मौत को सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी उपलब्धि बताया है। सेना की टीम पहले से इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जैसे ही आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला, जवानों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया। कुछ घंटों चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन महादेव जारी है।
इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।