मई दिवस पर लगे मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे

हिदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन ने मजदूरों को शरबत और पर्चा वितरण कर किया जागरूक

मई दिवस पर लगे मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे

भिलाई। 1 मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मुर्गा चौक सेक्टर 1 में भरी दोपहरी श्रमिकों व आम राहगिरो को हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन ने शरबत संग पर्चा वितरण किया। 

महासचिव योगेश सोनी ने बताया की संगठन का मूल उद्देश्य श्रमिकों को जागरूकता लाना और सांगठित करना ताकी आने वाला समय भिलाई इस्पात संयत्र सहित आस पास के ओउद्योगिक क्षेत्र मे शोषण मुक्त समाज की स्थापना हो सके।पर्चा मे दी गयी हक अधिकार की जानकारी साथ साथ सुरक्षित कार्य शैली अपनाने का आव्हान किया । अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने कहा वेतन सहित अन्य अधिकरो की जानकारी जैसे न्यूनतम दैनिक वेतन, पी एफ ई एस आई सहित अन्य तमाम जानकारी पर्चा के माध्यम से दी गयी। L कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण का उपयोग व सुरक्षित कार्य शैली अपनाने का किया आव्हान वेतन अधिकारों के संग संग खुद को व अपने संग कार्यरत साथियो सुरक्षित रखना सबसे पहली प्राथमिकता है ¡

 सहायक महासचिव संतोषी मंडावी ने जानकरी देकर कहा की मई दिवस के आयोजन मे संगठन ने 5 हजार पर्चा वितरण किया व हजारों श्रमिकों व राहगीरों को शरबत पिलाया अंधड़ बारिश के बावजूद जागरूकता अभियान सहित मई दिवस के इस आयोजन के आयोजन के मूल उद्देश्य को सफल किया!आयोजन मे बिखरे कचरे को समेट कर मई दिवस के आयोजन को पूर्ण विराम दिया। इस आयोजन मे मुख्य रूप से गुरमीत धनई व पूर्व अध्यक्ष जमील अहमद सहित सैकड़ो श्रमिक ने भागीदारी कर मई दिवस के इस आयोजन को सफल किया।