समानता, करुणा और भक्ति की प्रतीक है मां कर्मा-विधायक ललित चन्द्राकर
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए। इस अवसर पर भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही महाप्रसाद खिचड़ी ग्रहण किया। कर्मा जयंती के पावन अवसर पर नगर में कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया भक्त माता कर्मा और दानवीर भामासाह जयकारे से नगर गूंज उठा।छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले सम्माननीय जानों का एवं नगर के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि समानता करुणा, भक्ति की प्रतीक है मां कर्मा हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। जिस प्रकार त्याग को अपनाया, उसी प्रकार समाज के तत्वावधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाली प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढ़ना है। समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। श्री चंद्राकर ने आगे कहा हमारी सरकार ने सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन पूरी सजगता और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।आप अपने समस्याओं को लिखित रूप में ग्राम पंचायत में रखे पेटी में डाला है उस समस्या के निराकरण के लिए विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी आपके घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेंगे।इस तिहार का उद्देश्य आम जनता तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना और उन्हें सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, अध्यक्ष साहू समाज संतोष साहू, उपाध्यक्ष कीर्तन साहू, भारती साहू, संतोषी साहू, डोमर साहू, केवल साहू, अनिल साहू, विनोद साहू, प्रताप साहू, चैता साहू, ईश्वरी साहू, मदन साहू, श्रीराम साहू, केदार साहू, पूरन साहू, नेतराम साहू, मोहन साहू, रेपु साहू, छन्नू साहू, फकीर साहू,रामलाल साहू, घनश्याम साहू ,फागुन साहू, फेरहा राम साहू, शिवरतन साहू, गिरधारी साहू, भास्कर साहू, लाभचंद साहू, वोमेश साहू, डीकेश साहू, दुर्गा साहू, तारिणी साहू, गीतू साहू, निलेश्वरी साहू, रेवाराम ठाकुर,रिसाली मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, साहू समाज अध्यक्ष रेखराम साहू,संरक्षक हीरामन साहू, उपाध्यक्ष दशरथ साहू, बाबूराम साहू, पार्षद टीकम साहू, सरिता साहू, रामसनेह साहू, नेम साहू, सरस्वती साहू सहित साहू समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।