सैलुद के तांदुला डैम नहर में डूबने से मंत्रालय के दो कर्मचारियों की मौत, दो दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने बाहर निकाला शव, देखें VIDEO

भिलाई। दुर्ग जिले में सैलुद के तांदुला डैम नहर में डूबने से मंत्रालय के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। दो दिन चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों ने दोनों के शव का जलाशय से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सुभाष नगर बोरसी दुर्ग निवासी नंद किशोर और आनंद नगर दुर्ग निवासी प्रह्लाद यादव के रूप में की गई है।

ग्राम सैलुद के तांदुला डैम नहर में दो युवकों की डूबने की सूचना पर एस.डी.आर.एफ टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर तेज पानी की बहाव में उतर कर कड़ी मशक्कत के साथ एसडीआरएफ के जवानों द्वारा सर्चिंग एवं डिप डैविंग कर दो मृतक युवकों को बाहर निकाल  मृतकों के शव को पुलिस को सौंपा गया। बता दें कि जानकारी के अनुसार धमतरी से बिलई माता के दर्शन करने आ रहे दोनों कर्मचारियों में से एक का पैर फिसला और नहर में गिर गया। दूसरा कर्मचारी उसे बचाने के लिए कूदा तो वह भी नहर में बह गया।