VIDEO दुर्ग के इस मार्केट में आधी रात को लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर खाक

दुर्ग। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत शनिचारी मार्केट ब्राम्हण पारा के तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मितले ही अग्निशमन आपदा प्रबंधन की 4 दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए  दुकानों पर घुसकर पानी की बौछार करते हुए आग पर क़ाबू पाया। आग पर क़ाबू पाने में कई अग्निशमन गाड़ी का उपयोग किया गया। आग को आस-पास के दुकानों की तरफ बढ़ने से रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टला।