5-5 लाख रुपए इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

5-5 लाख रुपए इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

नारायणपुर। जिला नारायणपुर में भैरमदेव एरिया कमेटी, MMC ZONE के अन्तर्गत 05-05 लाख के दो सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार का चेक प्रदाय किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। 

आनंद प्रताप सिंह (भा.पु.से.) महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय भिलाई, सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, हरिंदर पाल सिंह सोही उप महा निरीक्षक बीएसएफ़ क्षेत्रिय मुख्यालय रायपुर, अमित तुकाराम काम्बले  (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज  के मार्गदर्शन, नवल सिंह कमाण्डेंट बीएसएफ 135 वीं वाहिनी, प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सुरेश पांडे द्वितीय कमान अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय भिलाई, रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, जयदीप अग्रवाल  उप कमांडेंट बीएसएफ़  के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस एवं बी एस एफ द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान सफलता प्राप्त हुई है। 

दिनांक 24.02.2025 को MMC ZONE के अन्तर्गत भैरमदेव एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी दंपति सुदेन कोर्राम उर्फ जनकू कोर्राम एवं सरिता पोटावी उर्फ करिश्मा ने हरिंदर पाल सिंह सोही, उप महा निरीक्षक बीएसएफ़ क्षेत्रिय मुख्यालय, रायपुर नवल सिंह कमाण्डेंट बीएसएफ 135 वीं वाहिनी, प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर (भा.पु.से.), श्री सनी आलोक टीगा, द्वितीय कमान अधिकारी, 135 वीं वाहिनी, जयदीप अग्रवाल, उप कमाण्डेंट (सामान्य) क्षेत्रिय मुख्यालय रायपुर व श्रीमती अमृता पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक, डीआरजी नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किये। आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पुलिस बल, बीएसएफ के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इनके आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में बीएसएफ व जिला नारायणपुर पुलिस का विशेष प्रयास रहा है ।