धर्म के ठेकेदारों और जातिवाद से परेशान निलंबित इंस्पेक्टर ने त्यागा हिन्दू धर्म, सुनिए मोहित ने क्या कहा
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में तैनात निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म त्याग दिया। बता दें कि झांसी पुलिस लाइन में आरआई से झगड़े के बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी. उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. मोहित यादव ने अपने घर में लगे देवी देवता की तस्वीरों और पूजन सामग्री को चौराहे पर रख दिया है. मोहित यादव ने कहा कि अब मुझे भगवान की जरुरत नहीं है. न्याय की लड़ाई में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने पूरी जिंदगी भगवान की सेवा की लेकिन अब उनका भरोसा उठ गया है. मोहित यादव ने कहा कि जातिवाद से प्रताड़ित होकर उन्होंने ने ये फैसला लिया है.