अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान पर एक व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जब वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हमला  गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है।