पाल समाज ने धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति पर्व, खेल में विजेताओं का किया सम्मान

पाल समाज ने धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति पर्व, खेल में विजेताओं का किया सम्मान

भिलाई। छत्तीसगढ़ पाल समाज अहिल्या धाम हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह व मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। सत्यनारायण भागवान की पूजा अर्चना के साथ पारिवारिक मिलन सामारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व पुरूषों के लिए मनोरंजक खेल, बच्चों का दौड, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य,संगित, कविता एवं अन्य आयोजन किया गया।

 सामाज के अध्यक्ष लोरिक पाल ने सामज मे हो रहे विकास कार्यो का ब्योरा देते हुए सामाज में सभी वर्गों के सामूहिक योगदान पर जोर देने को कहा। महासचिव करतार सिंह पाल ने प्राँगण मे नव निर्माणाधीन भागवान भोलेनाथ जी के मंदिर स्थापना में सहयोग करने की अपिल की। पारिवारिक मिलन सामारोह में वरिष्ट सदस्य एन पी  पाल, एसबी   पाल, लालजी पाल, अमरनाथ पाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती सरला पाल, श्रीमती रानी पाल, श्रीमती किरण पाल, श्रीमती कांता पाल, श्रीमती रिंकु  पाल ने पाल सामाज के आराध्य देवी अहिल्या माँ के तैल्या चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का शुभारंभ किये।  आयोजन मे प्रतिभागियों को सामाज के प्रतिक चिन्ह अहिल्या देवी के मोमेंटम प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। वहीं पूजा पश्चात महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण आम जानता को किया गया।

छत्तीसगढ़ पाल समाज के आयोजन मे चुन्नी लाल पाल  उपाध्यक्ष, चिंतामणि पाल  कोशाध्यक्ष, सचिव राम राज पाल, राजा राम पाल, भवानी पाल ने भी समाज हित मे अपना उद्बोधन दिये,आयोजन मे राजकुमार पाल द्वारा अपने पिताजी के स्मृति में स्टिल का चेयर सामज को सप्रेम भेंट किया कार्यक्रम का मन संचालन अधिवक्ता पवन पाल ने किया आयोजन के समापन समारोह पश्चात ओमप्रकाश पाल ने आभार व्यक्त किया इस सामजिक आयोजन मे  ललित पाल, चंद्रकुमार धनकर, धर्म पाल, विजय पाल, रमेश पाल, देवनाथ पाल, विशाल पाल, रजेंद्र सोनू पाल, मेष पाल, राजकुमार पाल, राजेश पाल, दिपक पाल, राम जस पाल, रतन लाल पाल, राम बाबु पाल, राम पाल, शेर बहादूर पाल, जग पाल, श्रीमती यशोदा पाल, रमावती पाल, उषा पाल  एवं अन्य सामाजिक जान व श्रद्धालू जन भारी संख्या मे उपस्थित थे।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES