700 फीट गहरी बोरवेल में फंसी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें VIDEO
कोटपुतली। राजस्थान के कीरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए अभियान जारी है। एडीएम ओपी सरन ने कहा कि "लड़की 150 फीट नीचे थी। क्लिप की मदद से हम उसे करीब 30 फीट ऊपर ले आए हैं। हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी है। हम पास में बोरिंग करके भी लड़की को बचाने की कोशिश करेंगे। हमने कैमरे भी लगाए हैं। हमारी पूरी टीम लगी हुई है और लड़की को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राजस्थान के कोटपूतली जिलें में 700 फीट गहरे बोरवेल में सोमवार से फंसी साढ़े तीन वर्षीय चेतना का रेसक्यू अब तक नहीं हो सका है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।
18 घंटे से बोरवेल में भूखी प्यासी 3 साल की चेतना को बाहर निकलने के प्रयास और तेज हो गया है। बता दें बोरवेल 700 फीट है और चेतना 150 फीट पर फंसी हुई है। जल्द ही दूसरा प्रयास शुरू होगा। जगह कम होने के कारण खाद्य सामग्री नीचे भेजने में प्रशासन फेल हो गया। रिंग रॉड और अंब्रेला टेक्नोलॉजी से बच्ची को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। देर रात करीब 1 बजे पहला प्रयास असफल रहा। रिंग बच्ची के कपड़ों में फंसने के बाद बच्ची को बाहर निकाला जाएगा। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया कि रिंग बच्ची को फंसाने के लिए बोरवेल में डाली गई थी। बच्ची के कपड़ों में रिंग उलझ गया था। उस रिंग से बच्ची की बॉडी पर पकड़ नहीं बन पाई। ऐसे में आधी दूरी में पकड़ छूटने के डर से रिंग को दोबारा बाहर निकाल लिया गया।