भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत: बस को ठोकने के बाद लोगों को कुचलते हुए चला गया ट्रक

भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत: बस को ठोकने के बाद लोगों को कुचलते हुए चला गया ट्रक

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक की टक्कर में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक भरतपुर के नदबई में हादसहा हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बस गुजरात के भावननगर से चलकर मथुरा जा रही थी। आज सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। 
जानकारी के मुताबिक सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। करीब 10-12 यात्री ड्राइवर के साथ बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चले गए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और पास खड़े लोगों को कुचलता हुए निकल गया। यह हादसा एनएच-21 पर स्थित हंतरा पुल पर होना बताया जा रहा है। मृतकों में 6 महिला व 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक व घायल भावनगर गुजरात के बताए जा रहे हैं। भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जयपुर-आगरा हाइवे के नजदीक भरतपुर के हंतरा में यह सड़क हादसा हुआ है। एसपी के मुताबिक घायलों की संख्या एक दर्जन है। हालांकि, यह संख्या बढ़ सकती है। बस में 57 लोग सवार थे। जो कि घूमने के लिए मथुरा जा रहे थे।