मॉडिफाई स्कूटी में भिलाई इस्पात संयंत्र से लोहा चोरी कर ले जाते युवक को सीआईएसएफ ने पकड़ा
दूसरे का पास दिखाकर घुसा था बीएसपी में
भिलाई। स्कूटी मॉडिफाई कर भिलाई इस्पात संयंत्र से लोहा चोरी करते एक युवक को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर भट्टी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी के खिलाफ भ_ी थाना पुलिस ने धारा 379, 419 तहत कार्रवाई की है।
भट्टी थाना प्रभारी श्री कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवान जेएस मरकाम बीएसपी भिलाई के मेन गेट समवाय में कार्यरत हैं। 26 दिसंबर को बी शिफ्ट पारी में समय 13.00 बजे से 21.00 बजे तक मेन गेट पर पारी प्रभारी के कर्तव्य पर तैनात था। मेन गेट आउट गैलरी पर तैनात महिला आरक्षक जीडी कन्या देवी द्वारा चेकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी रजिस्ट्रेशन नं- सीजी 07 सीजे 8667 आउट गैलरी पर आई। www.crimedon.com इसे रूकवाकर पास चैक करने के दौरान उसका पास से फोटो मैच नहीं हुआ। इसके उपरान्त स्कूटी चालक स्कूटी छोड़कर भागने लगा। मेनगेट पर वैरियर पर तैनात आरक्षक जीडी कमल सिंह ठाकुर ने दौड़कर स्कूटी चालक को पकड़ा। स्कूटी चालक को पकडऩे के पश्चात स्कूटी के पास लाकर स्कूटी को चेक किया गया तो पाया गया कि स्कूटी के पैर रखने वाली जगह पर नीचे की तरफ छिपा हुआ बाक्स चोरी की नियत से स्कूटी को मोडीफाई करके बनाया हुआ था जिसमें लोहे के 12 टुकड़े भरे हुए थे । स्कूटी चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कमलेश ढीमर पिता-दुलीचन्द ढीमर उम्र 37 वर्ष पता-शंकर पारा स्टेशन मरोदा, जिला-दुर्ग बताया। www.crimedon.com स्कूटी चालक से पास के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि जो पास उसने दिखाया है वह पास प्रदीप कुमार नेताम पूर्व बीएसपी कर्मचारी पर्सनल नं. 144277 का पास है। उससे पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया कि वह कोक ओवन से लोहे के 12 टुकड़ों को उठाकर स्कूटी में छुपाकर चोरी की नियत से दूसरे का पास दिखाकर संयंत्र के बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए व्यक्ति एवं स्कूटी में भरे लोहे के 12 टुकड़ों का कुल वजनी 60 किग्रा को बीएसपी भिलाई के दिपांकर राय महाप्रबन्धक एमआरडी के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होंने बरामद सामग्री को बीएसपी भिलाई की सम्पत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है जिसका अनुमानित कीमत रूपया 1500 रू0 एक हजार पाँच सौ मात्र अंकित की गई है।
सीआईएसएफ ने आरोपी को पकड़कर भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई भट्टी पुलिस द्वारा की जा रही है।