ईडी ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को पूछताछ के लिए फिर बुलाया

ईडी ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को पूछताछ के लिए फिर बुलाया

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को पूछताछ के लिए 7 मार्च को फिर बलाया है। 
निर्मल झरवाल सहायक निदेशक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को सम्मन में कहा है कि आपके पत्र दिनांक 28.02.2023 का संदर्भ ले जिसके माध्यम से इस काया्रलय के सम्मन क्रमांक 708 दिनांक 20.02.2023 द्वारा निर्धारित तिथि 01.03.2023 को प्रवर्तन निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अपना व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी एवं उपस्थिति हेतु अन्य तिथि का अनुरोध किया था। अत: आपको इस कार्यालय में दिनांक 07.03.2023 को प्रात: 10.30 बजे उक्त सम्मन की अनुपालना में अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति देना आवश्यक है। यदि आप इस कार्यालय में उक्त सम्मन की अनुपालना में उपस्थित होने में असफल होते हैं तो विधि अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

हम लोकतंत्र व संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं-देवेन्द्र यादव
वहीं सम्मन मिलने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में सभी कांगे्रस के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से परेशान कर रहा है। पिछले वार भी ईडी की जो कार्रवाई हुई है उसे छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है। वह अर्थहीन रहा। कहीं से कुछ नहीं मिला। केवल परेशान करने के लिए और अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए यह कार्रवाई की है। और ये सम्मन अभी आया है इससे हम डरते नहीं है। हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग हैं। संविधान पर विश्वास करने वाले लोग है। हम संवेधानिक संस्थाओं द्वारा जो भी जानकारी चाहिए, जो भी उनका पूछताछ करनी है उसमें पूरी मदद करेंगे लेकिन अगर हमको कोई दबाने तथा डराने की कोशिश करेगा, गलत तरीके से फंसाने का प्रयास करेगा, राजनीतिक महत्वकांशाओं की पूर्ति करने के लिए अगर संवेधानिक संस्थाए काम करेगी तो हम खुलकर उसका विरोध करेंगे।