9 माह से बंद पड़ा है पॉवर हाउस का शौचालय
बस स्टैंड, रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारी सहित परेशानी है आम जनता
भिलाई। वार्ड 38 स्थित शौचालय करीब 9 माह से बंद पड़ा हुआ है। इससे बस स्टैंट के यात्री, रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारी व आस पास निवासरत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को स्थानीय व्यापारी उज्जवल सेन, डिपिन, सुखविंदर सिंह आदि ने बताया कि सुलभ का लगा हुआ अच्छा खासा लोहे के बने बड़े ग्रिल गेट को तोड़कर छोटा सा ग्रील गेट लगाया गया है। केयरटेकर के बैठने वाले पक्के छज्जे भवन को तोड़कर निम्नस्तर टीन का सेट बनाया गया है। शिव सोनी, मिंटू , राजू गुप्ता, संदीप आदी ने बताया कि लाखो रुपए खर्च करने के बावजूद शौचालय में बैठने वाली मुर्गा सेट को सुधारने का कोई कार्य हीं हुआ है। नए दरवाजे को दिखाने के लिए शौचालय में लगे अच्छे खासे दरवाजे को हटा दिया गया है पर अभी तक नया दरवाजा लगाने का कोई कार्य किया गया है। शौचालय 9 महीने से बंद होने के चलते स्थानीय लोगों को शौचालय एवं बाथरूम के लिए कई तरह के परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं राहगीर को शौचालय के अभाव में मार्केट के दुकानों के सामने शौचालय एवं बाथरूम करने की बाते सामने आई है। इस दौरान मोहन रेड्डी, राजू गुप्ता, बब्बू, प्रभाकर सहित अनेक लोग मौजूद थे।