भिलाई में पूर्व पार्षद सहित 4 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

भिलाई में पूर्व पार्षद सहित 4 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

एक्सीडेट कर रास्ता रोक कर मारपीट के फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना छावनी के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार 

भिलाई। छावनी थाना पुलिस टीम ने एक्सीडेंट और मारपीट के आरोप में फरार चल रहे हैं पूर्व पार्षद सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ( भापुसे) के नेतृत्व में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार (भापुसे) के निर्देशन में थाना छावनी क्षेत्र में दिनांक 06.02.2023 को प्रार्थी नुपुर लिमेश के लिखित आवेदन पर एक्सीडेट कर रास्ता रोककर मारपीट किये जाने पर धारा 279, 337, 294, 506बी, 323, 341, 34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण के आरोपी जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिनका पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारत्मय में थाना छावनी के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा फरार आरोपी के पीछे लगाये गये मुखबिरों की सूचना पर आज दिनांक 09.02. 2023 को आरोपी 1. छोटे लाल चौधरी 2 ओमप्रकाश, 3. मनोज निषाद, 4. तिजऊ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार छोटे लाल चौधरी पूर्व पार्षद रहा है और वर्तमान में भाजपा भिलाई माझी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि डेरन सिंह राजपूत, अजय सिंह पेट्रोलिंग पार्टी- प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आनंद तिवारी एवं आरक्षक जीत नारायण, त्रिलोक भाटी, आकाश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।

https://fb.watch/iAIkFljzMy/

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. छोटे लाल चौधरी, पिता स्व. महेश प्रसाद चौधरी, उम्र 50 साल निवासी बाबा कालोनी, पुराना मछली मार्केट, केम्प 2, भिलाई,

2. ओमप्रकाश पाल उर्फ ओपी पाल, पिता स्व नोखे लाल पाल, उम्र 53 साल निवासी प्रेम नगर, केम्प 1 भिलाई

3. मनोज निषाद पिता स्व राम आश्रेय निषाद उम्र 42 साल निवासी मुक्ता कम्प्युटर के पास, जोन 2, सेक्टर 11, खुर्सीपार

4. तिजऊ चौधरी, पिता अलगु चौधरी, उम्र 37 साल निवासी मछली मार्केट, जोन 2, खुर्सीपार