दुर्ग जिले में अवैध रूप से रहकर कारखानों में काम करने वाले 7 मजदूरों को पुलिस ने भेजा जेल
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले अवैध रूप से रहकर कारखानों में काम करने वाले 7 मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी मजदूर असम के निवासी हैं तो उतई में काम करते थे।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर एवं SDOP महोदय पाटन हरीश पाटिल के द्वारा दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित औद्योगिक इकाईयों एवं सम्पूर्ण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों जो अपनी पहचान छिपाकर तथा पुलिस को जानकारी दिये बिना रह रहे है लोगों का पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 18.12.2024 को प्रातः उतई थाना क्षेत्र में संचालित प्लाईवूड फैक्ट्री मारूति सिजनिंग एवं केमिकल वूड्स तथा पाण्डेय आरा मिल उतई में बाहर से आये मजदूरों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्लाईवूड फैक्ट्री एवं आरा मिल का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से पुछताछ की गई। आरा मिल के निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि असम राज्य के कोकराझार जिले से 07 मजदूर पुलिस थाने में जानकारी दिए बिना संदिग्ध रूप से अपनी उपस्थिति छिपाकर रह रहे है। जिनसे पुछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिये। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 128 बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता :-
01. अबुल शेख पिता मनशुर शेख उम्र 70 वर्ष निवासी परताकखटा पार्ट 01 फाकिरग्राम जिला कोकराझार असम
02. छापियल हक पिता नयमुद्दीन शेख उम्र 51 वर्ष निवासी परताकखटा पार्ट 01 डोटोमा जिला कोकराझार असम
03. हमिदुर रहमान पिता जारूतुल्ला शेख उम्र 42 वर्ष निवासी तितलीगुड़ी जिला कोकराझार असम
04. ईब्राहिम फोकिर पिता रोहिम बादशाह फोकिर उम्र 29 वर्ष निवासी हेकाइपारा चंदरापार जिला कोकराझार असम
05. शाहबुद्दीन शेख पिता जहानुद्दीन उम्र 42 वर्ष निवासी दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02 जिला कोकराझार असम
06. लोकमान अली पिता अनवर अली उम्र 23 वर्ष निवासी लश्करपार दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02 जिला कोकराझार असम
07. आलम गिर बादशाह पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 27 वर्ष निवासी मुसलमान पाट 01 गोसाई गांव जिला कोकराझार असम
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1