अबॉर्शन के दौरान छात्रा की मौत, झोला छाप डॉक्टर के पास ले गया था प्रेमी
युवती एग्जाम देने की बात कहकर अपने घर से निकली थी
बिलासपुर। बिलासपुर में अबॉर्शन के दौरान तबीयत बिगड़ने से कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। उसका प्रेमी युवती को अपने रिश्तेदार झोलाछाप डॉक्टर के पास अबॉर्शन कराने ले गया था। गर्भपात के दौरान युवती की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद घबराकर डॉक्टर ने उसे सिम्स अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। युवती एग्जाम देने की बात कहकर अपने घर से निकली थी।
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती मुलमुला थाना क्षेत्र में रहती थी। वह अकलतरा के कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। इस दौरान कॉलेज में ही पढ़ने वाले दिलीप कश्यप से उसकी दोस्ती हो गई। फिर दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। उसने जब अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी, तब उसने अबॉर्शन कराने के लिए बोला। युवती भी लोक लाज के डर से अबॉर्शन के लिए तैयार हो गई।
बताया जा रहा है कि युवती को उसके प्रेमी दिलीप कश्यप ने 6 अप्रैल को अकलतरा बुलाया था। उसने बताया कि चचेरे भाई और भाभी का पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा में क्लीनिक है, जहां उसकी बात हो गई है। युवती उसकी बातों में आकर ग्राम ससहा चली गई, जहां उसके भाई और भाभी ने अबॉर्शन के लिए दवाइयां दीं। दवाई खाते ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी।
जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर और उसकी पत्नी घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में युवती को सिम्स भेज दिया। जहां इलाज के दौरान सिम्स में युवती ने दम तोड़ दी।