बच्चों के लिए BBS का ड्राइंग कंपटीशन 7 जनवरी को, दुर्ग जिले की 15 जगहों पर बनाया गया है सेंटर

बच्चों के लिए BBS का ड्राइंग कंपटीशन 7 जनवरी को, दुर्ग जिले की 15 जगहों पर बनाया गया है सेंटर

भिलाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिलाई बंगाली समाज BBS द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 वीं तक के बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन 7 जनवरी को दुर्ग जिले में किया गया है।

समाज के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष मानव सेन ने जानकारी दी है की ये कंपटीशन दुर्ग जिले के 15 जगह पर आयोजित की जाएगी। सभी सेंटरों में समाज की और से बच्चों को ड्राइंग शीट उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से ड्राइंग कंपटीशन प्रारंभ होगी। एंट्री फीस 10 रुपए रखा गया है। विजेता प्रतिभागियों को 22 और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। मानव सेन ने बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।