छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5
घबराने की जरुरत नहीं, पूर्व में जारी नियमों का करें पालन
रायपुर- छत्तीसगढ में भी कोरोना वायरस अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज मिले है। वहीं वर्तमान में कुल 5 मरीज एक्टिव है. जिनका उपचार जारी है.
अब छत्तीसगढ प्रदेश के लोगों को भी कोरोना का डर सताने लगा है. अब तक देश के अलग - अलग हिस्सों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज पाए जा रहे थे. छत्तीसगढ में भी अब संक्रमित व्यक्ति सामने आने लगे है. 22 दिसंबर को राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा जारी सूची के अनुसार दुर्ग में 1, रायपुर में 2, बिलासपुर में 1 और कांकेर में 1 मरीज एक्टिव है. केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग से जारी अलर्ट को देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को स्वास्थ्य अमले के साथ स्थिति की समीक्षा की। शाम 4 बजे वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की गई। हालांकि राज्य में कोविड नियंत्रण में है अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सावधानी बरतना आवश्यक है। पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं आदि नियमों का पालन करें।