भिलाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, नालियों पर कब्जा हटाने जेसीबी की कार्रवाई
भिलाई नगर निगम ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। जेसीबी की मदद से नालियों को खाली कराया गया और कब्जा हटाया गया। जानिए पूरी खबर।

जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी में लगभग 40 से 50 नागरिकों द्वारा अपने घरों के सामने नाली पर अतिक्रमण कर स्लैब डाल दिए गए थे। इससे नाली की सफाई और पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से इन अतिक्रमणों को हटाया। इसी तरह, स्ट्रीट फूड कंपनी द्वारा नाली पर स्लैब डालकर कब्जा किया गया था, जिसे भी हटा दिया गया है। वहीं, जोन 2 के अंतर्गत कुरूद क्षेत्र के खसरा नंबर 1423 में शासकीय योजना हेतु आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से रखा गया बिल्डिंग मटेरियल भी जप्त किया गया है। यह कार्रवाई जनदर्शन एवं नागरिक शिकायतों के आधार पर की गई। पूर्व में खाली की गई भूमि पर दोबारा कब्जा किए गए खंडित भवनों को समतल कर दिया गया।