आरटीई के 74 बच्चों का एडमिशन रद्द, आप ने कलेक्टर को साैंपा ज्ञापन

दुर्ग। आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को आईटीआई विंग प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंह, भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी दुर्ग लोकसभा उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव के ज्योति के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सोपा गया।
मेहरबान सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत प्रवेश लिए 74 बच्चों के एडमिशन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हस्ताक्षर किए। मामला कोर्ट में लंबित है, उसके बावजूद आदेश जारी किया गया और उस आदेश के बाद निजी स्कूल प्रबंधन ने पालकों को बच्चों को स्कूल न भेजने के लिए पत्र भी जारी कर दिया। आम आदमी पार्टी मांग की है कि जब तक मामला उच्च न्यायालय में लंबित है तब तक 74 बच्चों को शिक्षा से वंचित न किया जाए। उन्हें पढ़ने दिया जाए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। मेहरबान सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उच्च न्यायालय के मामले में ही जांच शुरू की। न्यायालय को निर्णय लेने दे। तब तक इंतजार करें। अंतिम निर्णय न्यायालय को लेना है। न्यायालय का निर्णय अगर शिक्षा विभाग के निर्णय के विपरीत आए तब क्या करेंगे? जितने समय तक बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा क्या शिक्षा विभाग उसकी भरपाई कर पाएगा?
मेहरबान सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जिला शिक्षा अधिकारी की जांच भी संदिग्ध है। पालकों को पत्र भेजकर स्कूल में पक्ष रखने के लिए बुलाया गया लेकिन नोडल अधिकारी वहां उपस्थित नहीं था। आरटी ई के तहत प्रवेश लिए बच्चों का एडमिशन रद्द करना एक षड्यंत्र का हिस्सा है ताकि निजी स्कूलों को इसका लाभ मिल सके। अगर ऐसा नहीं है तो फिर सेक्टर एरिया के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए कौन सा पालक प्रवेश की शर्तों को फुलफिल कर सकता है सेक्टर एरिया में क्या शिक्षा विभाग में आरटीआई के तहत प्रवेश लिए बच्चोंको ऐसी कोई सूचना जारी की थी क्या की बीएसपी क्वाटर का किराया नामा नहीं चलेगा?या आरटीई के तहत प्रवेश के लिए सरकार के पोर्टल में जानकारी दी गई थी कि बीएसपी क्वार्टर का किरायानामा नहीं चलेगा? जसप्रीत सिंह ने बताया कि सरकार बदलती है तो राशन कार्ड भी बदल जाते हैं। सभी सरकार अपना फोटो छपाने के लिए राशन कार्ड बदलकर अपडेट करवाती है। जब एडमिशन लिए तब शिक्षा विभाग ने जांच कर दस्तावेज लिए। 2 साल बाद बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करना यह न्याय संगत नहीं है। इस दौरान रऊफ अंसारी, जसप्रीत सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र विजलेकर, कमल दुबे, पूर्णिमा मैडम आदि उपस्थित थे।