महिला के चेहरे पर राहत की मुस्कान, ट्रैफिक पुलिस ने लौटाया गुमा हुआ पर्स और मोबाइल

महिला के चेहरे पर राहत की मुस्कान, ट्रैफिक पुलिस ने लौटाया गुमा हुआ पर्स और मोबाइल

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार नेशनल हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्गो में खड़ी वाहनों को हटाने एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है । इस हेतु नेशनल हाईवे में लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है । पेट्रोलिंग के दौरान गुरुद्वारा तिराहा पर एक लेडिस पर्स सड़क पर लावारिश हालत में  मिला,  पेट्रोलिंग द्वारा पर्स यातायात मुख्यालय में जमा किया गया और वायरलेस सेट से सभी बीट पॉइंट, पेट्रोलिंग थाना को सूचित किया गया। रंजनी साहू,  कैंप 1  का मोबाइल के माध्यम से पता कर यातायात कार्यालय बुलाकर पर्स उसके सुपुर्द किया गया।  गुम हुए मोबाइल और पर्स मिलने पर उक्त महिला के चेहरे पर राहत की मुस्कान आई और महिला द्वारा यातायात पुलिस दुर्ग को धन्यवाद दिया गया ।