दुर्ग जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, कार में छिपा रखा था गोवा का पेटी, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार
धमधा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग। धमधा पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। कार में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने 87750 रुपए के शराब सहित 5 लाख रुपए मूल्य का एक कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्कर के खिलाफ धारा 34(2), आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15-16/04/2025 को रात्रि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिला की कार क्रमांक CG04MD2018 में संदिग्ध स्थिति में ग्राम ठेलका की ओर जा रहा। गस्त पर निकली टीम को ठेलका चौक की तरफ पुलिस वाहन की लाल निली बत्ती जलते हुये देखने पर संदिग्ध वाहन जालबांधा रोड की ओर वापस मुड़ गई। पीछा करने पर संदिग्ध वाहन ग्राम मुड़पार बस्ती में घुस गई। जहां गाड़ी अनियंत्रित हो कर घर की दीवाल में टकरा गई एवं पुलिस गाड़ी को नजदीक आते देख वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 13 खाकी बाक्स में गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाक्स में 50-50 नग कांच की शीशी सीलबंद प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल गोवा अंग्रेजी शराब भरी हुई मध्यप्रदेश निर्मित तथा प्रत्येक शीशी में FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा एवं बार कोड लगा हुआ प्रत्येक शीशी में अधिकतम खुदरा मुल्य 135 रूपये अंकित हैं कुल 117 बल्क लीटर गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमती 87750 रूपये एवं कार क्रमांक CG04MD2018 कीमती करीब 500000 रूपये क्षतिग्रस्त हालत को कुल कीमती 587750 रूपये को जप्त कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज साहू, सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, आर अमित वर्मा, प्रशांत कुमार साहू, श्वेत साहू, जीतेन्द्र धीवर, विमल साहू, अरूण चौहान शामिल थे।