शहीद फायर फाइटरों को दी गई श्रद्धांजिल

जेके लक्ष्मी सीमेंट दुर्ग में जन जागरण के उद्देश्य से लगाया गया अग्नि सप्ताह

शहीद फायर फाइटरों को दी गई श्रद्धांजिल

अहिवारा। अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद रखना देश में अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कड़ी में जेके लक्ष्मी सीमेंट दुर्ग में जन जागरण के उद्देश्य से अग्नि सप्ताह कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में वीर शहीदों को नमन कर उन्हें सलामी दी गई एवं  उपस्थित कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेंद्र कुमार सिंह कमांडेंट एसडीआरएफ दुर्ग ने  14 अप्रैल 1944 में मुंबई में घटित घटना काे याद करते हुए 66 शाहिद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए अग्निशमन सेवा दिवस की विशेषता बताई।

दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट के प्रमुख सीनियर बीपी मुकुल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा एवं सावधानी का प्रयोग करते रहना अति आवश्यक है जागरूकता से ही दुर्घटना पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए अग्नि से होने वाले घटनाओं को काबू पाने जानकारी सभी कर्मचारियों को होनी चाहिए। मानव संसाधन विभाग के प्रमुख कप्तान शिरीष शुक्ला ने कहा कि  फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग लगातार प्लांट में सभी कर्मचारियों को दी जा रही है साथ ही साथ सभी प्रकार के अत्यधिक उपकरण प्लांट में उपलब्ध है जिससे कि कर्मचारी और कार्य स्थल सुरक्षित रह सके। जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए आवश्यकता पड़ने पर आसपास के क्षेत्र में एवं शासन प्रशासन के निर्देश पर जहां भी अग्नि से संबंधित घटनाएं होती हैं।

जेके लक्ष्मी  सीमेंट की फायर टीम मुस्तादी से अपने कर्तव्यों का निर्माण करती है एवं सेवाएं देती है। कार्यक्रम में फायर सेफ्टी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को नागेंद्र सिंह,मुकुल श्रीवास्तव एवं राजपाल सिंह शेखावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में फायर सेफ्टी की टीम द्वारा नाट्य की प्रस्तुति दी गई एवं दुर्ग एसडीआरएफ और जेके लक्ष्मी अग्नि टीम द्वारा विभिन्न कर्तव्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन सिक्योरिटी विभाग के अनिल चौबे एवं आभार प्रदर्शन सिक्योरिटी विभाग के संतोष कुमार लेंका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि नागेंद्र कुमार सिंह कमांडेंट एसडीआरएफ, अध्यक्षता संयंत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव, राजपाल सिंह शेखावत, संजय सूद ,कैप्टन शिरीष शुक्ला, सुजीत कुमार सिंह, रमेश विश्वकर्मा, राजेश शुक्ला, अमित जैन, मनीष तिवारी,राजेश कुमार, डॉ विजय चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, विकास जैन, संतोष कुमार लेंका  सहित सैकड़ों की संख्या में सिक्योरिटी के जवान, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।