16 और 17 अप्रैल को भिलाई निगम क्षेत्र में नहीं खुलेंगे नल

16 और 17 अप्रैल को भिलाई निगम क्षेत्र में नहीं खुलेंगे नल

भिलाई। पाइप लाइन संधारण का कार्य गंज मण्डी दुर्ग के पास शुरू किया गया है। इस कारण भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 16 और 17 अप्रैल को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। बता दें कि भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में राॅ-वाटर जलशोधन संयंत्र में दुर्ग गंज पारा के सामने पाइप लाइन में लीकेज हो रहा था। जिसके संधारण का कार्य शुरू कर दिया गया है। भिलाई क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए जलशोधन संयंत्र में 1000 डाया का पाइप बिछा हुआ है। यह सबसे महत्वपूर्ण पाइप लाइन है, इसी के माध्यम से नगर निगम के 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में पानी पहुंचाया जाता है। फिर वहां से शुद्विकरण कर पीने योग्य बनाया जाता है। पश्चात निगम क्षेत्र के सभी बड़ी टंकियों को भरा जाता है, वहीं से सभी क्षेत्रों में पानी का वितरण किया जाता है। जब तक जलशोधन संयंत्र भरेगा नहीं तब तक पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा। पाइप में लीकेज को देखते हुए आज सुबह तड़के ही संधारण के लिए खुदाई शुरू हो गई है, निगम के जल विभाग का पूरा अमला लगा हुआ है।