बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का किया घेराव, देखें VIDEO

रायपुर। बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने शनिवार को सुबह 5 बजे अचानक राजधानी रायपुर में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। महिला शिक्षिकाओं ने समायोजन की मांग को लेकर  जमकर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। काफी देर तक समझाइश के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे, तो पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाना शुरू किया। जानकारी के मुताबिक पिछले 15 महीनों से सहायक शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे थे। करीब तीन हजार सहायक शिक्षकों को निकाल दिया गया। पुलिस की चेतावनी के बाद भी प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं है. इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।

वहीं कांग्रेस पार्टी के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 3000 बर्खास्त बीएड शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल आज अपनी नौकरी की मांग को लेकर मंत्री ओपी चौधरी से मिलने उनके निवास गया था। मंत्री जी नहीं मिले। पुलिस बर्खास्त शिक्षकों को जबरिया बसों मे भरकर नया रायपुर घुमा रही है उनको संगीन धाराओं मे फंसाने की धमकी दी जा रही।