स्व. ताराचंद साहू की जयंती पर विधायक कोर्सेवाड़ा ने किया भवन का लोकार्पण, प्रतिभावान बच्चों और वरिष्ठ नागिरकों का किया सम्मान
भिलाईतीन। तहसील साहू संघ, भिलाई-चरोदा द्वारा साहू समाज के पुरोधा स्वर्गीय ताराचंद साहू की जयंती समारोह एवं भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आगमन होना था किंतु अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गुरु रुद्र कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास विभाग श्रीमती रामशिला साहू, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दीपक ताराचंद साहू, नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री लखनलाल साहू, जिला साहू संघ भिलाई नगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, जिला साहू संघ दुर्ग, अध्यक्ष नंदलाल साहू, जिला साहू संघ दुर्ग के पूर्व महासचिव प्रेमलाल साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष खेदराम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू, जिला साहू संघ भिलाई नगर के महामंत्री अमोल दास साहू, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार साव, तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के सह प्रभारी रामकुमार साहू सहित जिला एवं तहसील के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मां कर्मा के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित की गई। तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के अध्यक्ष चंद्र भूषण साहू के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने समाज के पुरोधा ताराचंद साहू को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि सामाजिक समरसता और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा करने का भाव पैदा करने वाले ताराचंद साहू थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी समाजों के लिए कार्य किया। साहू समाज के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार दिया है। विधायक ने सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि अहिवारा विधानसभा की जनता ने मुझे हमेशा से प्यार दिया है मै हमेशा आप सभी लोगों का ऋणी रहूंगा और ज़ब याद करोगे आपके सुख दुख का सहभागी रहूंगा। पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दीपक ताराचंद साहू ने कहा कि साहू समाज ने हमेशा सदैव पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है और काफी हद तक हम सफल भी हुए हैं। साहू समाज ने सभी समाजों का हमेशा कल्याण ही चाहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रामशिला साहू ने कहा कि एक आदर्श परिवार ही एक आदर्श समाज का निर्माण करती है और एक आदर्श समाज से ही एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण होता है। नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि साहू समाज हमेशा बड़े भाई की तरह कार्य करता है और साहू समाज सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलता है। वहीं खिलावन साहू ने कहा कि अब समय आ गया है कि साहू समाज की सामाजिक नियमावली में संशोधन की आवश्यकता है ताकि समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले। इस अवसर पर प्रेमलाल साहू ने कहा कि संगठन में ही शक्ति हैऔर हम सब को मिलकर संगठन को मजबूत कर नई दिशा देने की आवश्यकता महसूस हो रही है। जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री लखनलाल साहू, जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष नंदलाल साहू, श्रीमती सीता साहू, साहू मित्र सभा के अध्यक्ष खेदराम साहू, तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, वार्ड पार्षद दीप्ति आशीष वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के लगभग 200 वरिष्ठ जनों एवं लगभग 150 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जो बोर्ड परीक्षाओं 10वी, 12वी , एम बी बी एस, बीटेक, एमटेक, बीएससी एम एस सी, पी एच डी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त किये एवं विभिन्न खेलों में सफलताएं प्राप्त की।अतिथियों द्वारा भवन का लोकार्पण, साहू समाज मोरीद एवं चरोदा भाटापारा के बाउंड्री वॉल निर्माण का भी लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवन साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती रीना साहू ने किया।इस कार्यक्रम में पाटन तहसील के पूर्व अध्यक्ष गंगादिन साहू, राम नारायण साहू, यतीश साहू, देवा साहू, कबीर साहू,जिला सहसचिव रामकुमार साहू, सना ब्लड बैंक के डायरेक्टर सूरज साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर नीलेश, शिवराम साहू, विष्णु प्रसाद साहू, दीपक साहू, महेंद्र साहू, लेख राम साहू, तेजराम साहू, गणेश राम साहू, सोहन साहू भूतपूर्व सैनिक, अशोक साहू, विशंभर साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अंगद राम साहू, भुवन लाल, तेजराम साहू,विनोद साहू, नेतराम साहू, ओकेश साहू,पवन साहू, भीख़म साहू, दया दास साहू, उमाशंकर साहू,डेरहा राम साहू कराटे मास्टर हरीश साहू, महिला संयोजिका नीता साहू, श्रीमती हर्ष लता साहू, श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती मंजू साहू, का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनक लाल साहू उमाशंकर साहू, अभिषेक साहू, प्रकाश साहू, जीवन साहू डॉक्टर रोहित साहू, बहल राम साहू, राजेंद्र साहू गिरधारी साहू,बोधन साहू, विष्णु प्रसाद साहू, आनंद राम साहू, तुकाराम साहू, भीकम साहू, विशंभर साहू, गीताबाई साहू राधाबाई साहू, प्रहलाद साहू, मनोज कुमार साहू, तोरण साहू, केशव साहू, नेतराम साहू, पवन साहू, कमलेश साहू, अंजोरी राम साहू, के पी साहू एस एल साहू, प्रदेश एवं जिला, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण, स्थानीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।